BDL Apprentice Bharti 2025: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में निकली 156 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती, अभी आवेदन करें

Spread the love

BDL Apprentice Bharti 2025: BDL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर 156 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए जारी किया गया है। कैंडिडेट इस आर्टिकल के ज़रिए 08 दिसंबर 2025 तक BDL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेंट वैकेंसी, सैलरी और भी बहुत कुछ चेक कर सकते हैं।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने अलग-अलग फील्ड में अप्रेंटिस पोस्ट के लिए BDL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 की ऑफिशियल घोषणा की है। इंटरेस्टेड कैंडिडेट 24 नवंबर 2025 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, और ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 08 दिसंबर 2025 है। यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम एक साल तक चलेगा, जो ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को भारत के लीडिंग पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज में से एक में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और एक्सपोजर पाने का एक शानदार मौका देगा।

इसे भी पढ़ें: KVS NVS Bharti 2025

BDL Apprentice Notification 2025

रक्षा मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, BDL ने अपने BDL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 के लिए अप्रेंटिस के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं। यह प्रोग्राम युवा इंजीनियरों को देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में योगदान देते हुए रक्षा क्षेत्र में काम करने का एक खास मौका देता है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, BDL इस प्रोग्राम के तहत कुल 86 अप्रेंटिस की भर्ती करेगा।

BDL Apprentice Notification 2025 – Click Here to Download

BDL Apprentice Bharti 2025 – मुख्य बातें

संचालन प्राधिकरण: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)
पद का नाम:अप्रेंटिस
पदों की संख्या:156
ऑनलाइन अप्लाई शुरू24 नवंबर 2025
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 08 दिसंबर 2025
शैक्षणिक योग्यताआईटीआई
आयु सीमा14 से 30 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटbdl-india.in
चयन प्रक्रिया1. मेरिट सूची 2. दस्तावेज़ सत्यापन

बीडीएल अप्रेंटिस वैकेंसी 2025

फील्डपदों की संख्या
फिटर70
इलेक्ट्रीशियन10
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक30
इंजीनियर15
मशीनिस्ट ग्राइंडर02
मैकेनिक डीजल05
मैकेनिक आर एंड एसी05
टर्नर15
वेल्डर04

बीडीएल अप्रेंटिस पात्रता मानदंड 2025

पद का नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
अप्रेंटिसकैंडिडेट्स को संबंधित सब्जेक्ट्स में ITI पूरी करनी होगी।14 से 30 वर्ष

बीडीएल अप्रेंटिस ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

BDL ने 24 नवंबर 2025 से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर BDL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स को रजिस्टर करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा, जिसमें सभी ज़रूरी डिटेल्स देनी होंगी और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे एज प्रूफ, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), और आधार कार्ड अपलोड करने होंगे। इसे आसान बनाने के लिए, एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक अवेलेबल है। ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 08 दिसंबर 2025 है।

BDL Apprentice Bharti 2025 Apply Online

बीडीएल अपरेंटिस चयन प्रक्रिया 2025

सिलेक्शन प्रोसेस में मुख्य रूप से 2 स्टेप होते हैं। पहला है क्वालिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स की मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, और दूसरा है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन DV। नीचे दिए गए स्टेप्स कैंडिडेट्स को पूरे सिलेक्शन प्रोसेस में गाइड करेंगे।

  • मेरिट लिस्ट एप्लिकेंट्स के क्वालिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • जनरल/SC/ST/OBC/PWD/EWS कैंडिडेट्स के लिए रिज़र्वेशन नॉर्म्स के हिसाब से लिस्ट भी कैटेगरी के हिसाब से तैयार की जाएगी।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भानूर यूनिट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद, चुने गए कैंडिडेट्स को शुरुआती ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

Bharat Dynamics Limited Official Website

सभी सरकारी जॉब्स की सटीक जानकारी Voiceofharyana.in पर पाएँ।

Leave a Comment