Special Assam TET Notification 2026: ऑनलाइन फॉर्म, एलिजिबिलिटी, एग्जाम पैटर्न व अन्य डिटेल्स देखें

Spread the love

Special Assam TET Notification 2026: बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) – 2026 के लिए नोटिफिकेशन PDF जारी कर दिया है । असम स्पेशल TET एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रोसेस 7 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है।

असम स्पेशल TET नोटिफिकेशन 2026, बोडो , गारो , मणिपुरी और हमार मीडियम के लिए लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) – 2026 के लिए 7 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। स्पेशल असम TET-2026 के क्वालिफाइड कैंडिडेट 7 जनवरी से 7 फरवरी 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट https://ssa.assam.gov.in/ के जरिए असम स्पेशल TET एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Assam Special TET Notification 2026 PDF Released

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, असम लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के लिए स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) – 2026 कराने जा रहा है, जिसके लिए डिटेल्ड असम स्पेशल TET नोटिफिकेशन 2026 PDF ऑफिशियल वेबसाइट https://sebaonline.org, https://www.ssa.assam.gov.in, और https://scert.assam.gov.in पर जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी यहाँ शेयर किया गया है।

Assam Special TET Notification 2026 PDF – डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Special Assam TET Notification 2026 – मुख्य बातें

असम TET एलिमेंट्री लेवल के स्कूलों में टीचर रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने का क्वालिफाइंग एग्जाम है। स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2026 के क्वालिफाइड कैंडिडेट सिर्फ असम राज्य में टीचरों की रिक्रूटमेंट प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं।

भर्ती करने वाला संगठनमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम
परीक्षा का नामविशेष असम शिक्षक पात्रता परीक्षा-2026
कार्य श्रेणीराज्य-स्तरीय
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन तिथि7 जनवरी से 7 फरवरी 2026
पात्रतास्नातक
केटेगरीलेटेस्ट सरकारी जॉब्स
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर
माध्यमोंबोडो , गारो , मणिपुरी और हमार
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssa.assam.gov.in/ www.cetcell.net

स्पेशल असम टीईटी 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

असम स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2026 के लिए अप्लाई करने से पहले, कैंडिडेट यह पक्का कर लें कि वे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के मामले में असम स्पेशल TET एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 को पूरा करते हैं। जो कैंडिडेट एलिजिबिलिटी पूरी नहीं करते हैं, उनका एप्लीकेशन फॉर्म सिलेक्शन प्रोसेस के किसी भी स्टेज पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

लोअर प्राइमरी TET (क्लास I से V) के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • कैंडिडेट्स को कम से कम 50% मार्क्स के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) पास होना चाहिए और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) (या) कम से कम 50% मार्क्स के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) और 4 साल का बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन ( B.El.Ed. ) (या)
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) कम से कम 50% मार्क्स के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) (OR)
  • ग्रेजुएशन और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)

अपर प्राइमरी TET (कक्षा VI से VIII) के लिए शैक्षिक योग्यता

  • ग्रेजुएशन और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) (या) ग्रेजुएशन और B. Ed. में कम से कम 50% मार्क्स (या)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन या उसके बराबर ग्रेड में कम से कम 55% मार्क्स और तीन साल का इंटीग्रेटेड B.Ed.-M.Ed. (या)
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B. El. Ed) (या)
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) कम से कम 50% नंबरों के साथ और 4 साल का BA ./ B. Sc. Ed. या BA Ed/B. Sc. Ed. (OR)
  • कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 1 साल का B. Ed. (स्पेशल एजुकेशन)

स्पेशल असम टीईटी 2026 ऑनलाइन फॉर्म

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के लिए स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) – 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है, साथ ही नोटिफिकेशन PDF भी जारी कर दिया है। ज़रूरी एलिजिबिलिटी रखने वाले कैंडिडेट 7 फरवरी 2026 तक अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जमा कर सकते हैं।

असम स्पेशल TET ऑनलाइन फॉर्म 2026 लिंक (एक्टिव) – अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

असम स्पेशल टीईटी नोटिफिकेशन 2026 एप्लीकेशन फीस

असम स्पेशल असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को हर पेपर के लिए एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जिसके लिए वे अप्लाई करना चाहते हैं।

वर्गपेपर Iपेपर II
सामान्य श्रेणीरु. 550/-रु. 550/-
एससी/एसटी(पी)/एसटी(एच)/ओबीसी/एमओबीसी/रु. 450/-रु. 450/-
पीडब्ल्यूडी(पीएच)रु. 300/-रु. 300/-

इसे भी देख सकते है:

असम स्पेशल टीईटी परीक्षा पैटर्न 2026

  • असम स्पेशल TET एग्जाम में 150 ऑब्जेक्टिव-टाइप MCQ-टाइप सवाल होते हैं।
  • हर सवाल 1 नंबर का होगा। कुल नंबर 150 होंगे।
  • परीक्षा का समय 150 मिनट होगा।
  • गलत जवाबों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • प्रश्न पत्र का माध्यम: असमिया, बंगाली, बोडो , अंग्रेजी

असम स्पेशल TET एग्जाम पैटर्न 2026 पेपर I के लिए (क्लास I से V के लिए)

बाल विकास और शिक्षण विज्ञान (अनिवार्य)3030150 मिनट
भाषा I – बोडो / गारो / मणिपुरी / हमार (अनिवार्य – कोई एक)3030
भाषा II – अंग्रेज़ी (अनिवार्य)3030
गणित (अनिवार्य)3030
पर्यावरण अध्ययन (अनिवार्य)3030
कुल150150

असम स्पेशल TET एग्जाम पैटर्न 2026 पेपर II के लिए (क्लास VI से VIII के लिए)

बाल विकास और शिक्षण विज्ञान (अनिवार्य)3030150 मिनट
भाषा I – बोडो / गारो / मणिपुरी / हमार (अनिवार्य – कोई एक)3030
भाषा II – अंग्रेज़ी (अनिवार्य)3030
गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए: गणित और विज्ञान6060
सोशल साइंस (स्टडीज़) टीचर्स के लिए: सोशल साइंस (स्टडीज़)6060
किसी अन्य शिक्षक के लिए: (iv)(a) या (iv)(b) का विकल्प6060
कुल150150

आप इसे भी देख सकते है:

स्पेशल असम टीईटी 2026- मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

स्पेशल असम TET 2026 एग्जाम के लिए क्वालिफाई करने के लिए, कैंडिडेट्स को नीचे टेबल में बताए गए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क लाने होंगे।

वर्गकुल अंक (150 में से)प्रतिशत (कुल)भाषा-1 अंक (30 में से)प्रतिशत (भाषा-1)
सामान्य / अनारक्षित90 अंक60%18 अंक60%
एससी / एसटी (पहाड़ी) / एसटी (सादा) / ओबीसी / एमओबीसी / पीडब्ल्यूडी (पीएच)83 अंक55%15 अंक50%

असम एसटीईटी परीक्षा केंद्र 2026

सेंटर पर स्पेशल असम TET 2026 एग्जाम कराएगा । एग्जाम के लिए अप्लाई करते समय कैंडिडेट को सिर्फ़ एक सेंटर डिस्ट्रिक्ट चुनना होगा।

एस. नं.परीक्षा केंद्र
1कछार
2डिब्रूगढ़
3कोकराझार
4कामरूप
5कामरूप मेट्रो
6होजाई
7सोनितपुर

महत्वपूर्ण लिंक

SAMAGRA SHIKSHA AXOM Official Website
सबसे पहले और सही लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी पाने के लिए Voiceofharyana.in पर विजिट करें।

असम स्पेशल TET नोटिफिकेशन 2026: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

असम स्पेशल TET नोटिफिकेशन 2026 कब जारी किया गया था?

असम स्पेशल TET नोटिफिकेशन 2026 6 जनवरी 2026 को जारी किया गया था।

असम स्पेशल TET परीक्षा कौन आयोजित करता है?

यह परीक्षा सर्व शिक्षा अभियान असम की देखरेख में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा आयोजित की जाती है।

असम स्पेशल TET 2026 आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होती है?

ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 7 जनवरी 2026 को शुरू हुआ।

असम स्पेशल TET 2026 में कौन-कौन सी भाषाएं शामिल हैं?

यह परीक्षा बोडो, गारो, मणिपुरी और हमार मीडियम स्कूलों के लिए आयोजित की जाती है।

असम STET 2026 के तहत परीक्षा के लेवल क्या हैं?

इसमें दो लेवल हैं, पेपर I क्लास I–V के लिए और पेपर II क्लास VI–VIII के लिए।

क्या असम STET सर्टिफिकेट सीमित समय के लिए वैलिड है?

नहीं, असम STET सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड है।

Leave a Comment